कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा की डेट्स संशोधित की हैं. आयोग ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि Tier I 2020 परीक्षा 13 अगस्त से शुरू होगी.
SSC CGL 2020 अधिसूचना दिसंबर 2019 में जारी की गई थी, तब आयोग ने 6,000 से अधिक रिक्तियों को भरने की घोषणा की थी. फरवरी 2021 में, आयोग ने एक रिक्त सूची जारी की जिसमें भरे जाने वाले पदों की संख्या 7,305 थी.
भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक में इस परीक्षा के माध्यम से कुल 500 लेखा परीक्षक, 400 मंडल लेखाकार पदों को भरा जाएगा. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) में केंद्रीय उत्पाद शुल्क निरीक्षक के कुल 1216 पद भरे जाएंगे.
इसके अलावा, CGL परीक्षा के लिए स्किल टेस्ट सितंबर 2021 में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर इनके संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.