Breaking News

राज्य सरकार ने ओबीसी के साथ ‘विश्वासघात’ किया है- सुनील सिंह

• ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया को समय पर पूरा नहीं किया, जिसका अंजाम ओबीसी समाज को भुगतना पड़ेगा।

• प्रदेश का ओबीसी समाज भाजपा को कभी माफ नहीं करेगा।

लखनऊ। आरक्षण खत्म करने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा की राज्य सरकार ओबीसी समाज के लिए विश्वासघाती रही है। यदि ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया में सरकार अपने काम को समय से पूर्ण कर लेती तो यह स्थिति नहीं बनती। भाजपा सरकार को आरक्षण खत्म करने के लिए पूरी तरह से जिम्मेंदार है।

प्रदेश सरकार ने यदि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का अनुपालन करते हुये ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था को समय से निर्धारित किया होता तो ओबीसी समाज के साथ आज न्याय होता। प्रदेश ओबीसी समाज के साथ विश्वासघात हुआ है जिसको ओबीसी समाज नगर निकाय के चुनाव में दिखाने वाली है ओबीसी समाज भाजपा को कभी माफ नहीं करेगा।भाजपा सरकार का संविधान विरोधी चेहरा हाईकोर्ट में उजागर होने में जनता को और उदाहरण की आवश्यकता नहीं है।

बदनामी के डर से की थी महिला ने खुदकुशी, चार पर एफआईआर

निकाय चुनाव में सभी समाज का संवैधानिक निर्धारित आरक्षण होना चाहिए,भाजपा लगातार संविधान विरोधी कृत्य कर रही है जिसे ओबीसी समाज समझ रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...