लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर में डा गिरी लाल गुप्ता इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड पब्लिक अफेयर्स मे विशेष व्याख्यान में डा सुलभा स्वरुप ने पर्यावरण अनुकूल स्वास्थ्य प्रथाओं के लिए संक्रामक नियंत्रण प्रथाओं का महत्व पर महत्वपूर्ण वक्त्तव्य दिया।
डॉ सुलभा स्वरूप राज्य स्तर पर वरिष्ठ सलाहकार गुणवत्ता आश्वासन, एनआरएचएम लखनऊ में कार्यरत रही हैं। उन्होंने भारत सरकार के जनस्वास्थ्य प्रबंधन में ‘कायाकल्प’ कार्यक्रम के बारे में विस्तृत में अपने अनुभव साझे किये और विद्यार्थियों को स्वास्थ्य क्षेत्र में सफल होने का गुरुमंत्र दिया। कार्यक्रम में एमपीएच प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र तथा शिक्षक डॉ स्वरूप के वक्तव्य से लाभान्वित हुए।
👉नवयुग कन्या महाविद्यालय में चलाया गया मतदाता पंजीकरण एवं जागरूकता महा अभियान
इससे पहले मिशन शक्ति कार्यक्रम में विभाग में 8 दिसम्बर को निबंध प्रतियोगिता एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया था। जिसमें उप कमांडेंट वंदना मिश्रा ने लैंगिक समानता व स्वास्थ्य पर अपने विचार रखे।
विभाग में मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रतियोगिता आयोजित की गयी थीं। आज डा.सुलभा स्वरूप द्वारा उक्त प्रतियोगिताओं में सभी जीतने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।