Breaking News

डकैतों ने दो गांवो में डाली डकैती,प्रधान पुत्र को मारी गोली

लखनऊ। बीती राजधानी के काकोरी इलाके में करीब एक दर्जन से अधिक असलाहधारी बदमशों ने धावा बोलते हुए बनियाखेड़ा और कटौली गांव में डकैती डाली।इस दौरान डकैतों ने कई राउंड फायरिंग भी किया जिसमें गोली लगने से ग्राम प्रधान हरिशंकर यादव के बेटे की मौत हो गयी।
 घटना में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुुुए हैैं जिन्हे उपचार के लिए ट्रामा में भर्ती कराया गया है।
घटना में की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में फिलहाल एसओ काकोरी को सस्पेंड कर दिया।
अधिकारी कर रहे जांच,तभी दूसरे गांव में पड़ गयी डकैती 
डकैती की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर जांच कर ही रहे थे कि बेखौफ बदमाशों ने बनियाखेड़ा के गांव के बगल के गांव कटौली में डकैती डाल दी।गांव में गोली चलने की आवाज सुनकर अनान-फानन पुलिस उस गांव की तरफ भागी लेकिन तबतक डकैत कुछ घरों में डकैती की घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे।

ग्रामीण मिलाते रहे पुलिस को फोन

गांव में डकैती पड़ने की जानकारी होते ही कई ग्रमीणों ने पुलिस को फोन किया।

  • हरबार की तरह ही इसबार भी पुलिस घटना के बाद ही पहुंची।
  • बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार होने में रहे सफल।

राजधानी की पुलिसिंग फेल

चिनहट में डकैती की घटना के बाद काकोरी के दो गांवों में डकैती की घटना।

  • राजधानी पुलिस के रात्रि गस्त के दावों की पोल खोली।
  • राजधानी में पुलिसिंग व्यवस्था पूरी तरह से फेेेल।

घायलों को ट्रामा भेज गया

दो गांवों में पड़ी डकैती की घटना में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

  • घायलों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
  • बदमाशों की गोली लगने से ग्राम प्रधान हरिशंकर यादव के बेटे अभिषेक की मौत।

सांसद कौशल किशोर भी पहुंचे

  • घटना की सूचना पाकर गांव पहुंचे सांसद कौशल किशोर ने ग्राम प्रधान से मिलकर उनके बेटे की मौत पर अफसोस जताया साथ ही उन्हें सांत्वना भी दिया।
  • सांसद कौशल किशोर ने पुलिस अधिकारियों को जल्द घटना का खुलासा करने के भी निर्देश दिए।

आईजी और एसएसपी भी पहुंचे

गांव में डकैती पड़ने की जानकारी मिलते ही मौके पर आईजी व एसएसपी ने पहुंच कर घटनास्थल जायजा लिया।

  • साथ ही मातहतों को जरूरी निर्देेश भी दिए।

घटना में प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने के आरोप में फिलहाल एसओ काकोरी को सस्पेंड कर दिया गया।

कई थानों की पुलिस पूरे इलाके में बदमाशों को पकड़ने के इरादे से सर्ज अभियान चला रही है।

About Samar Saleel

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...