मुंबई। शीना बोरा (Sheena Bora) हत्याकांड की दोषी इंद्राणी मुखर्जी फिलाहल जेल में सजा काट रही है। इस बीच उसने अपने पति पीटर मुखर्जी से तलाक के लिए मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। पीटर मुखर्जी भी शीना हत्याकांड में दोषी ठहराए जाने के बाद से जेल में बंद है।
अपनी मर्जी से शादी को खत्म : Sheena Bora
इंद्राणी के वकील ने कोर्ट में याचिका दायर की थी कि दोनों अपनी मर्जी से शादी को खत्म करना चाहते हैं और उनकी अर्जी पर सुनवाई शुरू करने के लिए कोर्ट की इजाजत चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि इंद्राणी और पीटर की शादी नवंबर 2002 में हुई थी। जून में इंद्राणी के वकील ने कोर्ट को बताया था कि पीटर ने इंद्राणी के तलाक के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है और कोर्ट के सामने तलाक के लिए साथ में आवेदन करेंगे।
दो बच्चे शीना और मिखाइल
पीटर के पहली शादी से दो बेटे हैं। इंद्राणी के अपने पहले पार्टनर से दो बच्चे शीना और मिखाइल थे। जिनमें से शीना बोरा की हत्या 2012 में कर दी गई थी। इंद्राणी की एक अन्य बेटी विधी उनके पूर्व पति संजीव खन्ना से है। विधी इंद्राणी और पीटर की गिरफ्तारी से पहले उनके साथ ही लंदन में रहती थी।