Breaking News

बुलन्दशहर की तरह जल रहा है पूरा प्रदेश : Sanjay Singh

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद Sanjay Singh संजय सिंह मंगलवार को बुलन्दशहर घटना में शहीद सुबोध सिंह राठौर को श्रद्धान्जली देने उनके पैतृक गावं तरगवां पहुंचे । सुबोध सिंह के दो बेटों और बाबा सहित अन्य परिजनों से मुलाकात कर उनको सांत्वना दी और जांबाज पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की शाहदत को नमन किया।

Sanjay Singh ने कहा कि बुलन्दशहर के साथ

सांसद संजय सिंह Sanjay Singh ने कहा कि बुलन्दशहर के साथ ही सहारनपुर में एसएसपी के घर में घुसकर भाजपा के सांसद राघवलखन दादागीरी करते हैं,उनके परिवार को आतंकित करते हैं । कभी भाजपा के नेता पुलिस वालों को दौड़ा दौड़ा कर पीटते हैं । योगी राज में उत्तर प्रदेश की पुलिस असहाय बनी हुई है और गिड़गिड़ाने का काम कर रही है ।

शहीद सुबोध सिंह के परिवार को सरकार की ओर से जो सहायता राशि दी गई वह अपर्याप्त है । दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरह उत्तर प्रदेश सरकार शहीद सुबोध सिंह को एक करोड़ रुपये की सहयोग राशि और उनके परिवार को सुरक्षा दे ।

उन्होंने कहा कि सुबोध सिंह की पत्नी के बयान से पता चला है कि सुबोध सिंह अखलाक की हत्या की जांच कर रहे थे । जांच के दौरान उनको कई बार जान से मारने की धमकियां मिली, उनको लाइन हाजिर कर दिया गया । इसका मतलब है कि भाजपा के गुंडे पुलिस को अपना सही तरीके से काम नही करने दे रहे हैं । गलत काम करवाने के लिए दवाब बनाया जाता है ।

सजंय सिंह ने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश को नफरत की आग में झोंकना चाहती है यदि भाजपा के गुंडों को नहीं रोका गया तो ये इकठ्ठे होकर किसी भी निर्दोष को मार देंगे । भाजपा हमेशा हिन्दू हिन्दू हिन्दू की राजनीति करती है हिंदुओं की बात करने वाली सरकार में हिन्दू मारे जा रहे हैं । क्या सुबोध सिंह हिन्दू नही थे ?
उन्होंने कहा बुलन्दशहर में गोलियां चल रही थी लोग मारे जा रहे थे और मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर परिसर स्थित भीम सरोवर पर लाइट एवम साउंड सिस्टम के माध्यम से शो देख रहे थे ।

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...