Breaking News

प्राथमिक विद्यालय कल्ली पश्चिम में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई

प्राथमिक विद्यालय कल्ली पश्चिम में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई

लखनऊ। प्राइमरी स्कूल कल्ली पश्चिम प्रांगण में मां सरस्वती की बहुत ही खूबसूरत प्रतिमा की स्थापना की गई। प्रतिमा की स्थापना कल्ली पश्चिम की प्रधानाध्यापक माधुरी देवी ने किया। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यालय के एक सौ ग्यारहवां वर्ष होने के उपलक्ष में संगमरमर की मां सरस्वती की भव्य मूर्ति को विधि विधान से स्थापित किया गया।

हमारी बुद्धि, प्रज्ञा तथा मनोवृत्तियों की संरक्षिका मां सरस्वती- प्रोफेसर मंजुला

प्राथमिक विद्यालय कल्ली पश्चिम में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई

प्रधानाध्यापक ने बताया कि मूर्ति स्थापना के पीछे मानना है कि आने वाली पीढ़ियां हमेशा इस प्रांगण में मां सरस्वती की उपस्थिति से आशीवाद प्राप्त करती रहें। कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी तथा विधायक सरोजनीनगर प्रतिनिधि के तौर पर डॉ अखिलेश सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर बीआरसी के एआरपी ज्ञान प्रताप सिंह, संजय सिंह, भूपेश ओझा, उदय प्रताप सिंह के अतरिक्त वरिष्ठ शिक्षक विनमोल सिंह उपस्थित रहे।

समाज के वंचित वर्ग को भी मिले पीने को दूध

सर्वजन हिताय संरक्षण समिति महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रीना त्रिपाठी ने विद्यालय के समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए एवं माधुरी देवी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा मां सरस्वती के इस प्रांगण में साक्षात मूर्ति रूप में स्थापना वाकई शिक्षार्थियों के लिए ऊर्जा का केंद्र बनेगा। उन्होंने बच्चों को बताया की छह ऋतुओं में वसंत ऋतु आते ही प्रकृति का कण-कण खिल उठता है। मानव तो क्या पशु-पक्षी तक उल्लास से भर जाते हैं।

प्राथमिक विद्यालय कल्ली पश्चिम में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई

हर दिन नयी उमंग से सूर्योदय होता है और नयी चेतना प्रदान कर अगले दिन फिर आने का आश्वासन देकर चला जाता है। उन्होंने कहा, प्रकृति के विभिन्न रंगों से बच्चों को नई ऊर्जा के साथ-साथ प्रकृति के महत्व को समझना होगा। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर उपस्थित जनों का आशीर्वाद लिया।

About Samar Saleel

Check Also

विदेश राज्य मंत्री मार्गेरिटा ने महाकुंभ में विदेशी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया

प्रयागराज। विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने यहां महाकुंभ मेले का दौरा करने आए 110 ...