लखनऊ। राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने कहा कि प्रदेश की जनसंख्या को दृष्टिगत स्काउट और गाइड में विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़ाना आवश्यक है। इसके साथ ही संगठन अपने प्रशिक्षण में ऐसी गतिविधियां शामिल करें, जिससे प्रतिभा सम्पन्न व्यक्तित्व का निर्माण हो और देश को सुदृढ़ नागरिक प्राप्त हों।
भारत सरकार एण्ड गाइड की स्थापना दिवस के अवसर पर आज संगठन के प्रादेशिक पदाधिकारियों ने राज्यपाल से भेंट कर उन्हें गाइड स्कार्फ एवं बैज लगाकर तथा झण्डा भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर आनन्दी बेन ने संगठन के बच्चों को शैक्षिक भ्रमण कराने पर भी जोर दिया। कहा कि विविध स्थलों, अभ्यारणों पर बच्चों को ले जाएं। उन्हें भ्रमण स्थल की ऐतिहासिक और भौगोलिक तथा स्मरणीय तथ्यों की जानकारी भी दें।
इसके साथ ही राज्यपाल ने बच्चों को भ्रमण उपरान्त उनसे अनुभव लिखवाने का सुझाव भी दिया। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में निरीक्षण की क्षमता का विकास होता है और वे आगे चलकर एक जिम्मेदार अधिकारी हो सकते हैं।