Breaking News

एपी सेन बालिका इंटर में सुभाष जयंती

लखनऊ। एपी सेन मेमोरियल बालिका इंटर कॉलेज मे चारबाग़ में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की 125वीं जयंती मनाई गई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. नीतू सिंह अध्यक्ष एबीवीपी थी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा नेता जी के गीत, जिन्हें प्रिंसिपल उषोशी घोष, शिक्षिका संगीता सिंह, शरवानी मित्रा ने गया। सिंथेसाइजर पर रॉबिन भट्टाचार्य थे। छात्राओं ने भी नेताजी पर भाषण दिया।

About Samar Saleel

Check Also

यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम बोले- सब अलर्ट मोड पर, कौन तैयार है और कौन नहीं, यह वक्त बताएगा

झांसी:  यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने पहलगाम घटना को ...