योग, प्रणायाम तथा ज़िंदगी शैली में सुधार करके माइग्रेन समेत किसी भी प्रकार के सिर दर्द से निजात पाना संभव है. भारतीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.
प्रकृति के आधार पर योग, भोजन व ज़िंदगी शैली में परिवर्तन करके सिर दर्द समेत कई बीमारियों से निजात पाई जा सकती है. आज सिर दर्द एक आम समस्या बन गया है. युवा व बुजुर्ग ही नहीं बल्कि बच्चे भी इससे पीड़ित हैं. खासतौर पर युवाओं में ये समस्या ज्यादा होती है.
विशेषज्ञों ने सिर दर्द को तीन वर्गों में विभाजित किया है. इनमें चिंता की वजह से होने वाला सिर दर्द, पित्त प्रकृति से होने वाला माइग्रेन, वात प्रकृति व कफ प्रकृति की वजह से होने वाला साइनस का सिर दर्द शामिल है. माइग्रेन वात को शांत करने वाले भोजन, योग, प्राणायाम व नियमित दिनचर्या समेत ज़िंदगी शैली में आश्वयक परिवर्तन करके इससे मुक्ति पाना संभव है.