टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की फॉर्म इन दिनों चिंता का सबब बनी हुई है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट को एक खास सलाह दी है। उन्होंने कहा कि विराट को वही करना चाहिए, जो सचिन तेंदुलकर ने सिडनी में किया था।
चर्चा के दौरान गावस्कर ने कहा कि सचिन ने जो 2003 में सिडनी में किया था, वही विराट को इस दौरे पर करना चाहिए। उन्होंने विराट के पहली पारी में जल्द विकेट गंवाने के बाद कहा, ‘उन्हें (विराट) जल्द ही सचिन तेंदुलकर से फोन पर बात करनी चाहिए। उन्हें वह करना चाहिए, जो सचिन ने सिडनी में किया था।
उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए चिंता की बात है, क्योंकि वह पांचवें, छठे यहां तक की सातवें स्टंप की लाइन की गेंद पर आउट हो रहे हैं। 2014 में वह ज्यादातर ऑफ स्टंप्स की गेंद पर आउट हो रहे थे।’ विराट इस सीरीज के पहले टेस्ट में गोल्डन डक का शिकार बने थे। दूसरे टेस्ट में उन्होंने क्रम से 42 और 20 रनों की पारी खेली।