Breaking News

स्वावलंबन हेतु सहायता

आपदा काल में आरएसएस के स्वयं सेवक निःस्वार्थ भाव से सक्रिय व समर्पित हो जाते है। इस कार्य में उसके सभी अनुषांगिक संगठन भी अपने दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वाह करते है। कोरोना संकट के प्रारंभिक चरण से ही इस प्रकार के हजारों की संख्या में सेवा प्रकल्प संचालित किए जा रहे है। इनमें स्वास्थ सेवा,राशन व फूड पैकेट वितरण आदि अनेक कार्य शामिल है।

इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से लखनऊ के गोमती नगर में नारायण सेवा संस्थान गुरूवार को फिर से पन्द्रह श्रमिकों को स्वाबलंबी बनाने के लिये सब्जी के ठेलों के ठेले प्रदान किये। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रान्त प्रचारक कौशल ने कहा कि समाज के लोगों को बेरोजगार हुये श्रमिकों के लिए इस प्रकार का सहयोग करना चाहिये।

कोरोना संक्रमण काल के बाद श्रमिकों के स्वाबलंभन की दिशा में सब्जी वाले ये हत्थू ठेले इन परिवारों के लिये जीविकोपार्जन का एक प्रमुख साधन बनेगा। नारायण सेवा संस्थान की ओर से अबतक अट्ठाइस जरूरतमंद लोगों को इस प्रकार के ठेले वितरित किये जा चुके हैं।

महामना मालवीय विद्यालय गोमती नगर के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में अवध प्रान्त के प्रान्त संघचालक प्रभुनारायण,सह प्रान्त प्रचारक मनोज,सह प्रान्त कार्यवाह,प्रशांत भाटिया,नारायण सेवा संस्थान के नारायण शर्मा रजनीश,विपिन आदि लोग उपस्थिति रहे।

डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

पहले चरण के मतदान से पहले मायावती ने की अपील, वोट खरीदने, लूटने को लेकर रहें सावधान

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पहले चरण के मतदान ...