Breaking News

PM Security Breach मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने किया हाई लेवल कमेटी का गठन, रिटायर्ड जज करेंगे अगुवाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से हाई लेवल कमेटी का गठन किया गया है. कोर्ट ने कहा है कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में होगी.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने जांच कमेटी से कम से कम समय में रिपोर्ट जमा करने को कहा है. रिपोर्ट सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार और पंजाब सरकार को कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी करेगी.

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा, ”हम सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में कमेटी बनाना चाह रहे हैं. इसमें चंडीगढ़ के डीजीपी, हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल और एक और अधिकारी होंगे NIA के IG और IB के अधिकारी भी शामिल होंगे.”इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार की ओर से जांच के लिए नियुक्त की गई कमेटियों पर रोक लगा दी थी.

 

About News Room lko

Check Also

आईटीसीएम और आईटीआर मिसाइल का उड़ान परीक्षण सफल, ओडिशा के चांदीपुर से हुई लॉन्चिंग, सुखोई से रखी गई नजर

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (आईटीसीएम) और एकीकृत परीक्षण ...