भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को 2021 में खेली जाने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए महाराष्ट्र की टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, नौशाद शेख उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे।
ऋतुराज गायकवाड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने अपनी टीम चेन्नई सुप किंग्स को खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आईपीएल के 14वें सत्र में ऋतुराज ने 16 मैचों में 635 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी रियाज बागबान कहा, भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज केदार जाधव को भी महाराष्ट्र की टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा आक्रामक सलामी बल्लेबाज यश नाहर को भी टीम में जगह मिली है।
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), नौशाद शेख (उप-कप्तान), केदार जाधव, यश नाहर, अजीम काजी, रंजीत निकम, सत्यजीत बाछव, तरनजीत सिंह ढिल्लों, मुकेश चौधरी, आशे पालकर, मनोज इंगले, प्रदीप दाधे, शमशुजामा काजी, स्वप्निल फूलपागर, दिव्यांग हिंगानेकर, सुनील यादव, धनराजसिंह परदेशी, स्वप्निल गुगाले, पवन शाह और जगदीश जोप