Breaking News

मोदी के संसदीय क्षेत्र में महिलाओ ने कैब व एनआरसी के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन, लगाए ये नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बेनिया बाग में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं की गिरफ्तारी पर बवाल खड़ा हो गया है। महिलाओं ने यहां पर गुरुवार को प्रदर्शन शुरू किया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। महिलाओं की गिरफ्तारी से नाराज लोग भड़क गए।

लोगों ने पथराव की कोशिश की। बताया जा रहा है क बेनिया बाग के गांधी चौराहे पर महिलाएं शांतिपूर्ण तरीके से सीएए और एनआरसी के खिलाफ महिलाएं प्रदर्शन कर रही थीं।

एनसीपी अल्पसंख्य मोर्चा की बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, “महाराष्ट्र चुनाव में मुसलमानों ने बीजेपी को वोट नहीं दिया। वे उन पार्टियों को वोट देते हैं जो बीजेपी को हरा सकती हैं। चुनावों के दौरान अल्पसंख्यक तय करते हैं कि किसे हारना है। राज्य में जो बदलाव हम देख रहे हैं, वह उसी के कारण है।”

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...