Breaking News

tantrik के कहने पर बच्चे को फेंक दिया छत से नीचे

अंधविश्वास में इंसान क्या कुछ नहीं करता है, ऐसा ही एक मामला आया जब tantrik के कहने पर एक शख़्स ने चंद्र ग्रहण के दिन पूजा की और बच्चे को छत से फेंक दिया। तांत्रिक ने उसे ऐसा करने के लिए इसलिए कहा था कि उसकी पत्नी की बीमारी ठीक हो जाएगी। ​यह घटना तेलंगाना राज्य में घटित हुई। जिसकी सूचना मिलने पर तेलंगाना पुलिस बच्चे के शव की तलाश में लगी है। बच्चे का शव अभी तक नहीं मिला है। हाल ही में घटित हुई इस घटना से एक ओर जहां लोगों का विश्वास उठ रहा है।

  • वहीं झूठे दिलासे दिलाने वालों के जाल में फंसकर अपना पैसा और जान दोनों गवां देते हैं।
  • ऐसी घटनाओं से जान गंवाने वालों की संख्या का आंकड़ा कम नहीं है।
  • प्रतिवर्ष सैकड़ों जान ऐसे अंधविश्वा के फेर में पड़कर लोग गंवाते हैं।

tantrik के कहने पर मां बंधवाती थी धागा

देश के कई हिस्सों में आज भी तंत्र मंत्र पर लोगों का विश्वास है। दूसरी घटना आंध्र प्रदेश जिले की है। ​जहां पर विज़िनाग्राम ज़िले की 28 साल की एक लड़की ने बताया कि उसकी मां हर वर्ष एक धागा बंधवाने के लिए तांत्रिक के पास ले जाती थी। उसका विश्वास था कि इस धागे को बांधने से वह मनमर्जी शादी या बहकेगी नहीं।

  • हा​लांकि दीपिका को बाद में उसकी पसंद के लड़के से ही शादी हुई।
  • जिसके बाद वह दोनों खुश हैं।

About Samar Saleel

Check Also

हेली सेवा की बुकिंग शुरू, पहले दिन 415 यात्रियों ने बुक किए टिकट, जानिए क्या रहेगा किराया

देहरादून। हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए सोमवार से हेली टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई। ...