Breaking News

IPL 2025 के आगाज को लेकर बड़ा अपडेट, इन दो टीमों के बीच हो सकता है पहला मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन का इंतजार सभी फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं, जिसमें बीसीसीआई की तरफ से अभी इसके आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन मार्च के तीसरे सप्ताह में आईपीएल 2025 का आगाज हो सकता है। इस बार सभी 10 टीमों में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे जिसमें लंबे समय तक एक ही टीम से खेलने वाले कई खिलाड़ी दूसरी टीमों की जर्सी में दिखने वाले हैं। वहीं आईपीएल के 18वें सीजन को लेकर सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार इसकी शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है जिसमें फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा सकता है।

 

केकेआर और आरसीबी के बीच हो सकता पहला मैच

आईपीएल 2025 के आगाज को लेकर क्रिकबज पर आई एक खबर के अनुसार आगामी सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच में खेला जा सकता है। वहीं दूसरा मैच पिछले सीजन की उपविजेता रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच 23 मार्च को हैदराबाद टीम के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा। बीसीसीआई की तरफ से भले ही अभी तक आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन सभी फ्रेंचाइजियों को उनके अहम मैचों की तारीखें बता दी गई हैं। बीसीसीआई की 12 जनवरी को हुई विशेष आम बैठक के बाद राजीव शुक्ला ने संकेत दिया था कि आईपीएल 23 मार्च से शुरू होगा। लेकिन अब बीसीसीआई ने तारीख में बदलाव करते हुए इसे एक दिन पहले शुरू करने का फैसला किया है, जिसमें पूरे शेड्यूल का ऐलान जल्द कर दिया जाएगा।

पीएम मोदी: भारत केवल उन्हीं अवैध प्रवासियों को वापस लेगा जो भारतीय नागरिक होंगे

आईपीएल 2025 में गुवाहटी और धर्मशाला में भी खेले जाएंगे मुकाबले

आगामी आईपीएल सीजन में सभी मैच जहां फ्रेंचाइजियों के उनके होम ग्राउंड पर होंगे तो वहीं इसके अलावा क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार गुवाहटी और धर्मशाला में भी मुकाबला खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जहां पिछले कुछ सीजन से गुवाहटी को अपना होम ग्राउंड बनाया है तो वहीं पंजाब किंग्स भी मुल्लानपुर के अलावा धर्मशाला के स्टेडियम में भी कुछ मुकाबले खेलती है। वहीं इस बार टूर्नामेंट का क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला जहां हैदराबाद में खेला जाएगा तो वहीं क्वालीफायर-2 और फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा।

About reporter

Check Also

फ्रेंच ओपन तक एंडी मरे बने रहेंगे जोकोविच के कोच, 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने जताई खुशी

पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे फ्रेंच ओपन तक नोवाक जोकोविच के कोच बने रहेंगे। ...