Breaking News

पूर्वाेत्तर रेलवे में आयोजित किया गया स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख जननायक बिरसा मुण्डा का जयंती कार्यक्रम

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में आज ’जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख जननायक तथा देश के जनजातीय अधिनायक, धरती आबा भगवान #बिरसा_मुण्डा की जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी, धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए गए।

मण्डल रेल प्रबन्धक ने धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के जीवन एवं संघर्ष के बारे में जानकारियॉ दी कि, कैसे एक छोटी सी उम्र में वह स्वतंत्रता सेनानी बने तथा मुंडा लोगों को अंग्रेजों से मुक्ति पाने के लिये अपना नेतृत्व प्रदान किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा जनजातीय संस्कृति और विरासत का संरक्षण एवं संवर्धन किया जा रहा है।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक/(परि) शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबंधक/(इंफ्रा) संजय यादव, मुख्य परियोजना प्रबंधक/गति शक्ति राघवेन्द्र कुमार व सभी शाखाधिकारी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इसी क्रम में मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउददेशीय हाल में ‘निबन्ध लेखन’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभागों के रेल कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा, प्रदेश में धारा 144 लागू

लखनऊ। जेल में बंद सजायाफ्ता बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने ...