Breaking News

सीडीओ ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रस्तावित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

उपरोक्त के सम्बन्ध में महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि पूर्व की भॉति ही तहसील स्तर पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया जायेगा। समस्त उपस्थित अधिशाषी अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को सीडीओ द्वारा आवेदन पत्रों का गहनता से सत्यापन कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है।

उपहार सामग्री क्रय किये जाने की कार्यवाही समय पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही साथ कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये कार्यक्रम को सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त योजनान्तर्गत जनपद में लगभग 150 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाना प्रस्तावित है।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह

About Aditya Jaiswal

Check Also

नये भारत निर्मण में प्रत्येक व्यक्ति की अहम भूमिका- ओपी श्रीवास्तव

Lucknow। लखनऊ पूर्व विधानसभा में रविवार शाम भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम ...