Breaking News

 “शब्द बुनकर सम्मान” से सम्मानित होंगे शहर की हस्तियां

मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड द्वारा 13 मार्च को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में देश ने नामी गिरामी कवियों को शब्द बुनकर सम्मान से नवाजा जायेगा। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के विशेष कार्यपालक अधिकारी अरुण प्रकाश इन कवियों को सम्मानित करेंगे।

शब्द बुनकर सम्मान

सम्मानित होने वाले कवियों में क्रमशः डा अखिलेश मिश्रा (आईएएस एवं कवि), पंकज प्रसून (हास्य व्यंग्य), राजेश कुमार (दोहा विधा), सरला शर्मा (गीत गजल), डा संदीप अग्रवाल (न्यूरोलॉजिस्ट एवं कवि) शामिल हैं।

डाॅ अल्का मिश्रा “रिसर्च प्रोजेक्ट अवार्ड” से सम्मानित

यह कार्यक्रम स्टेट हैंडलूम एक्सपो, स्कूल लैंड, सेक्टर-जे, आशियाना, कथा मैदान, बंगला चौराहा, लखनऊ में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का प्रायोजक वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार है।

About Samar Saleel

Check Also

पुलिस को चकमा देने के लिए भेष बदल रहा अमृतपाल सिंह, मदद करने वाले चार लोग गिरफ्तार

🔊 खबर सुनने के लिए क्लिक करें भगोड़ा घोषित किए जा चुके खालिस्तान समर्थक और ...