देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच इसके इलाज में उपयोग होने वाले इंजेक्शन रेमडेसिविर की कमी की बात सामने आई है। इस बीच केंद्र सरकार ने भी माना है कि देश में रेमडेसिविर की कमी है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में रेमडेसिविर की कमी इसलिए हुई क्योंकि इसका उत्पादन कम हो गया था। इसकी मुख्य वजह तब कोरोना वायरस के मामलों में आयी कमी थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे ड्रग कंट्रोलर और मंत्रालय ने कंपनियों के साथ बैठक कर रेमडेसिविर के उत्पादन को बढ़ाने के लिए कहा है। टीके की कमी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीकों की कोई कमी नहीं है और भारत सरकार हर राज्य को टीके दे रही है। यह राज्यों का काम है कि वे टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन की खुराक सुनिश्चित व्यवस्था करे।