Breaking News

केंद्र सरकार ने मानी रेमडेसिविर इंजेक्शन में कमी वाली बात

देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच इसके इलाज में उपयोग होने वाले इंजेक्शन रेमडेसिविर की कमी की बात सामने आई है। इस बीच केंद्र सरकार ने भी माना है कि देश में रेमडेसिविर की कमी है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में रेमडेसिविर की कमी इसलिए हुई क्योंकि इसका उत्पादन कम हो गया था। इसकी मुख्य वजह तब कोरोना वायरस के मामलों में आयी कमी थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे ड्रग कंट्रोलर और मंत्रालय ने कंपनियों के साथ बैठक कर रेमडेसिविर के उत्पादन को बढ़ाने के लिए कहा है। टीके की कमी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीकों की कोई कमी नहीं है और भारत सरकार हर राज्य को टीके दे रही है। यह राज्यों का काम है कि वे टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन की खुराक सुनिश्चित व्यवस्था करे।

About Samar Saleel

Check Also

सुप्रिया सुले का CM फडणवीस को पत्र, कहा- पहलगाम के मृतकों के परिजनों को दें नागरिक शौर्य पुरस्कार

पुणे:  पहलगाम आतंकी हमले में महाराष्ट्र के छह लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रवादी कांग्रेस ...