लालगंज/रायबरेली। चन्द्रशेखर मेमोरियल पब्लिक इंटर कालेज लालगंज मे चल रही पांच दिवसीय श्रीरामकथा संस्कारशाला के समापन अवसर पर भगवान की आरती और विशाल भंडारा सम्पन्न हुआ है। इस पावन अवसर पर भाजपा नेता दीप प्रकाश शुक्ला के सुपुत्र अनन्त प्रकाश शुक्ला का कर्ण छेदन संस्कार भी सम्पन्न हुआ। कथा के समापन अवसर पर रीवा मध्यप्रदेष से पधारे कथा मर्मज्ञ डा. तुलाधर शास्त्री ने कथा सुनाते हुये कहा कि जीवन को पार लगाने के लिये रामकथा सुनना बहुत आवष्यक है। भव सागर से पार उतरना है तो रामरूपी नौका पर सवार हो जाओ, आपके जीवन मे सत्संग नही आया तो जीवन पावन नही हो सकता।
स्वामी जी ने बिनु सत्संग विवेक न होई, राम कृपा बिनु सुलभ न सोई चौपाई का बखान कर लोगों को सत्संग और रामकथा से जुडने का आहवान किया। उन्होने श्रोताओं से भगवान श्रीराम के आदर्शो और उनकी कथा को अपने जीवन मे उतारने का आहवान किया।सीता राम भजन के साथ कथा का समापन हुआ। शुक्ला बंधओं ओमप्रकाश शुक्ला व दीपप्रकाश शुक्ला के द्वारा मंच पर आसीन डा. तुलाधर शास्त्री और स्वामी भास्कर स्वरूप जी महराज सहित अन्य विद्वानों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।विद्यालय के गुरूजनों को भी सम्मानत किया गया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री गिरीष नारायण पाण्डेय, रविनन्दन सिंह चौहान, गोविन्द शुक्ला, एसएन सिंह, अरूण सिंह, शिवकिशोर, अखिलेश कुमार, शैलेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा