कुछ ही फिल्मों में काम कर बॉलीवुड में अपना नाम बनाने वाली कृति सनोन की आज भी बचपन की कुछ आदतें गई नहीं हैं। उन्हें लूडो खेलना अब भी बेहद पसंद है।
मुंबई में हुए एक कार्यक्रम आई कृति ने कहा कि वो अभी भी लूडो खेलती हैं और उनमें अभी भी बचपना बाकी है। कृति कहती हैं “मेरे अंदर अभी बहुत बचपना बाकी है। मैं अभी भी बच्चों की बहुत सारी चीजें देखकर आ रही हूं। वो जो हम लोग बचपन में खेलते थे। मैं अभी भी लूडो खेलती हूं। लूडो खेलने में मजा आता है। मेरे ख्याल से लूडो एक खेल है, जिसमें आप चाहे कितने भी बड़े हो जाए, कभी भी बोर नहीं हो सकते।
Tags actress bollywood dilwale Kriti Sanon Ludo Mumbai
Check Also
अनुभव से बड़ा कोई शिक्षक नहीं है- खुशी पाल
Mumbai: अभिनेत्री खुशी पाल (Khushi Pal) बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही है। इनकी ...