Breaking News

राज्यपाल ने गांधी जी और शास्त्री जी को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और भारत के पूर्व प्रधानंमत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्रों एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर नमन किया और सभी को बधाई दी।

राज्यपाल के साथ प्रदेश के लोकनिर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद, प्रमुख सचिव राज्यपाल कल्पना अवस्थी, विशेष सचिव बद्रीनाथ सिंह, कानूनी सलाहकार न्यायमूर्ति प्रशान्त मिश्र, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा पंकज जॉनी सहित राजभवन के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

भारतवासियों के प्रिय और सदैव स्मस्णीय बापू जी और शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर राजभवन के गाँधी सभागार में राजभवन अध्यासितों के बच्चों तथा भातखण्डे संगीत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने सद्भाव प्रार्थना एवं वैष्णव गीत की मनमोहक सह-प्रस्तुतियाँ दी।

About Samar Saleel

Check Also

सरकार ने महिलाओं की खुशहाली के लिए खोले नए द्वार : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (DCM Keshav Prasad Maurya) ने कहा है ...