Breaking News

हर घर तिरंगा का उत्साह

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से हर घर तिरंगा कार्यक्रम जन अभियान बन चुका है. इससे राष्ट्रीय चेतना का संदेश मिल रहा है. इसके साथ ही लाखों की संख्या रोजगार का सृजन हुआ है. बड़ी संख्या में महिलाएं भी झंडा बनाने का कार्य कर रहीं है. इस क्रम में योगी आदित्यनाथ ने आगरा में तिरंगा जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने प्रतीक स्वरूप केसरिया, सफेद और हरे रंग के 75 गुब्बारे हवा में छोड़ कर ‘हर-घर तिरंगा’ अभियान का शुभारम्भ किया। उनके स्वागत में एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर रास्ते के दोनों ओर मानव श्रृंखला बनाई। जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में शहर के युवा तिरंगे के साथ सम्मिलित हुए।

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...