Breaking News

तीरंदाजी में पदक पक्का करने से एक जीत दूर धीरज-अंकिता, कोरिया से होगा सामना

भारत का सामना अब कोरिया की शियोन लिम और वूजिन किम की जोड़ी से होगा। भारत के लिए हालांकि कोरियाई जोड़ी का सामना करना आसान नहीं होगा। अगर भारतीय जोड़ी किसी तरह इस चुनौती से पार पाने में सफल रही तो इतिहास रच देगी। मालूम हो कि भारत को ओलंपिक के इतिहास में कभी तीरंदाजी में कोई पदक नहीं मिला है और धीरज तथा अंकिता के पास इतिहास रचने का यह सुनहरा अवसर है।

भारत के धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत की मिश्रित युगल तीरंदाजी जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक की तीरंदाजी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पाब्लो गोंजालेस और ईलिया केनालेस की स्पेन की जोड़ी को 5-3 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। भारतीय जोड़ी अब तीरंदाजी में देश के पहले ओलंपिक पदक से एक जीत दूर है। क्वालीफिकेशन दौर में पांचवें स्थान पर रहने वाले धीरज और अंकिता ने पाब्लो और ईलिया की जोड़ी को 38-37, 38-38, 36-37, 37-36 से हराया।

About News Desk (P)

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...