Breaking News

राज्यपाल के हाथों 123 स्वर्णपदक पाकर छात्रों के चेहरे खिले, दीक्षांत समारोह में 79 स्वर्णपदक के साथ छात्राओं ने मारी बाजी

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 28 वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के हाथों स्वर्णपदक पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। दीक्षांत समारोह में कुल 123 स्वर्णपदक प्रदान किए गए। जिसमें 30 कुलपति स्वर्णपदक, 76 कुलाधिपति स्वर्णपदक एवं दानस्वरूप के रूप में 17 स्वर्णपदक छात्र-छात्राओं को दिए गए। इसमें 79 स्वर्णपदक के साथ छात्राओं का प्रतिशत 64 रहा। वही 44 स्वर्णपदक छात्रों को मिला इनका प्रतिशत 36 रहा है।

राज्यपाल के हाथों 123 स्वर्णपदक पाकर छात्रों के चेहरे खिले, दीक्षांत समारोह में 79 स्वर्णपदक के साथ छात्राओं ने मारी बाजी

दीक्षांत समारोह में सर्वाधिक अंक पाने वालों में उमा यादव बीए, ज्योति श्रीवास्तव बीएससी, अनामिका यादव बीकाॅम, शिवम बीएससी, पल्लव घोषाल बीटेक (ब्रान्च-आईटी) आवासीय परिसर, श्रेया पटेल, बीटेक (ब्रान्च-एमई) आवासीय परिसर, अंशिका सिंह बीटेक (ब्रान्च-सीएस) आवासीय परिसर, उन्नति सिंह, बीटेक (ब्रान्च-ईसी) आवासीय परिसर, विनय कुमार यादव बीटेक (ब्रान्च-सिविल इंजीनियरिंग) आवासीय परिसर, रूबी यादव बीटेक (ब्रान्च-इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग) आवासीय परिसर, प्रियांशु पाण्डेय बीवोक टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटलिटी (आवासीय परिसर), अंजली सिंह को बीएड की परीक्षा में सर्वाधिक अंक के लिए स्वर्णपदक प्रदान किए गए।

राज्यपाल के हाथों 123 स्वर्णपदक पाकर छात्रों के चेहरे खिले, दीक्षांत समारोह में 79 स्वर्णपदक के साथ छात्राओं ने मारी बाजी

वहीं 30 कुलपति स्वर्णपदक सर्वाधिक अंक के लिए छात्र-छात्राओं को प्रदान किया गया। राजेन्द्र विक्रम सिंह को बीलिब, वर्तिका यादव को बीपीईएस, प्रगति सिंह बीएससी (आवासीय परिसर), अंजली यादव बैचलर आफ विजुअल आर्ट (आवासीय परिसर), अपाला को बीबीए, ज्योति बीसीए, शाहजरीन आलम, एमबीबीएस, सौम्या सेठ बीडीएस, कुमकुम को बीएससी नर्सिंग की परीक्षा में सर्वाधिक अंक स्वर्णपदक प्रदान किया गया है।

👉आंधी आए या बिजली गुल, शाहजहांपुर के गांवों को पानी सप्लाई मिलेगी फुल

राज्यपाल के हाथों 123 स्वर्णपदक पाकर छात्रों के चेहरे खिले, दीक्षांत समारोह में 79 स्वर्णपदक के साथ छात्राओं ने मारी बाजी

वहीं वर्षा निगम को बीपीटी, अनुजा वर्मा को वर्ष 2022 नर्सिंग, शिवेन्द्र द्विवेदी बीएमएलटी, आदर्श रतन सिंह बीएससी आप्टीमेट्री, उमना फातिमा को बीएससी बीआरडीआईटी, शिवम पाण्डेय बीवोक एमसीजे (आवासीय परिसर), सपना वर्मा को बीवोक फैशन डिजाइन एण्ड गारमेंट टेक्नालोजी (आवासीय परिसर), प्रियांशी श्रीवास्तव बीलिब आईएससी (आवासीय परिसर) व अंशुमान सिंह को बीएसडब्ल्यू (आवासीय परिसर) की परीक्षा में सर्वाधिक अंक के लिए कुलपति स्वर्णपदक प्रदान किए गए।

राज्यपाल के हाथों 123 स्वर्णपदक पाकर छात्रों के चेहरे खिले, दीक्षांत समारोह में 79 स्वर्णपदक के साथ छात्राओं ने मारी बाजी

वही दूसरी ओर 76 कुलाधिपति स्वर्णपदक छात्र-छात्राओं को मिला जिनमें अनामिका द्विवेदी को एमए हिन्दी, जीनत खांतून एमए अंग्रेजी, आरती एमए संस्कृत, नंजीफा खांतून एमए उर्दू, अंशू सिंह एमए समाज शास्त्र, प्रखर एमए राजनीति शास्त्र, शालिनी सिंह एमए प्राचीन इतिहास, अमित कुमार श्रीवास्तव एमए शिक्षाशास्त्र, अंजली एमए मध्यकालीन तथा आधुनिक इतिहास, सानिया सनोबर एमए अर्थशास्त्र, विनय कुमार को एमए दर्शन शास्त्र में सर्वाधिक अंक के लिए स्वर्णपदक प्रदान किया गया।

👉खाली पड़ी जमीन में लगाएं महोगनी के पेड़, 1 लाख रु से 12 साल में बनें करोड़पति!

राज्यपाल के हाथों 123 स्वर्णपदक पाकर छात्रों के चेहरे खिले, दीक्षांत समारोह में 79 स्वर्णपदक के साथ छात्राओं ने मारी बाजी

कुलाधिपति स्वर्णपदक के लिए अंकित कुमार एमए भूगोल, अल्का एमए रक्षा एवं स्त्रातंत्रिक अध्ययन, हर्षिता द्विवेदी एमए मनोविज्ञान, साक्षी वर्मा एमए गृह विज्ञान, विजय एमए संगीत (गायन), पूजा एमए चित्रकला, हर्षिता वर्मा, एमएससी भौतिक विज्ञान, आस्था मौर्या एमएससी रसायन विज्ञान, पल्लवी शुक्ला एमएससी वनस्पति विज्ञान, नित्या शुक्ला एमएससी प्राणि विज्ञान, अंकिता तिवारी एमएससी प्राणि विज्ञान, प्रज्जवल कुमार एमएससी सूक्ष्म जीव विज्ञान, करिश्मा को एमएससी पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा में सर्वाधिक अंक के लिए स्वर्णपदक प्रदान किया गया।

राज्यपाल के हाथों 123 स्वर्णपदक पाकर छात्रों के चेहरे खिले, दीक्षांत समारोह में 79 स्वर्णपदक के साथ छात्राओं ने मारी बाजी

इसी क्रम में आशीष कुमार कसौधन को एमएससी (गणित), आयुष राय एमकॉम, दिव्या प्रियदर्शी एमडी डरमेटोलाॅजी वेनरोलाॅजी एण्ड लेप्रोसी, रश्मि नाम्बियार एमएस ओथे एण्ड रिहीनो एण्ड लैरिगोलाॅजी, श्वेता तिवारी एमएड, आशीष राज एमपीएड, विकम प्रताप सिंह एमबीए (आवासीय परिसर), प्रियांशू उपाध्याय एमबीए ब्रान्च-एग्री बिजनेस (आवासीय परिसर), रश्मि एमबीए ब्रान्च-फाइनेन्स एण्ड कंट्रोल (आवासीय परिसर), मयंक भारती एमबीए ब्रान्च-हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेन्ट (आवासीय परिसर), दीपक कुमार तिवारी एमबीए ब्रान्च-टूरिज्म मैनेजमेन्ट (आवासीय परिसर), सना कौशर द्विवर्षीय एमसीए (आवासीय परिसर), बसुधा श्रीवास्तव एमएससी जैव तकनीकी (आवासीय परिसर), आइमन फातिमा एमएससी जैवरसायन विज्ञान (आवासीय परिसर), अनूप कुमार मिश्रा एमएससी गणित एवं सांख्यिकी (आवासीय परिसर) को सवार्धिक अंक के लिए स्वर्णपदक प्रदान किए गए है।

राज्यपाल के हाथों 123 स्वर्णपदक पाकर छात्रों के चेहरे खिले, दीक्षांत समारोह में 79 स्वर्णपदक के साथ छात्राओं ने मारी बाजी

वही मो तनवीर रजा एमए अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास (आवासीय परिसर), सविता कंवर एमए इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व (आवासीय परिसर), प्रियंका एमएससी सूक्ष्म जीव विज्ञान (आवासीय परिसर), सैयद इंतखाव अहमद एमएससी पर्यावरण विज्ञान (आवासीय परिसर), सौरभ एमएससी भौतिकी (इलेक्ट्रॉनिक्स) (आवासीय परिसर), शिवम त्रिपाठी एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स (आवासीय परिसर), सुभांगी सिंह एमए अंग्रेजी (आवासीय परिसर), रोशनी कुमारी एमए एमसीजे (आवासीय परिसर), डा अंकिता चैधरी एमपीएच (आवासीय परिसर), स्नेहा मिश्रा एमएस डब्ल्यू (आवासीय परिसर), सोनम यादव को एमए-प्रसार शिक्षा एवं ग्रामीण विकास (आवासीय परिसर) स्वर्णपदक प्रदान किया गया।

राज्यपाल के हाथों 123 स्वर्णपदक पाकर छात्रों के चेहरे खिले, दीक्षांत समारोह में 79 स्वर्णपदक के साथ छात्राओं ने मारी बाजी

समारोह में कुलाधिपति स्वर्णपदक के रूप में कुलदीप कुमार मौर्य को वर्ष एमटीए (आवासीय परिसर), मो राशिद हाशमी एमलिब (आवासीय परिसर), रोहित कुमार श्रीवास्तव एमलिब, काजल गुप्ता एमए-मानव चेतना, योग विज्ञान एवं उपचार (आवासीय परिसर), कविता कनौजिया एमएफए-पेंटिंग (आवासीय परिसर), नेहा गुप्ता एमए हिन्दी लैंग्वेज एण्ड लिट्रेचर (आवासीय परिसर), सत्या उपाध्याय एमए एप्लाइड साइकोलॉजी (आवासीय परिसर), अंकिता श्रीवास्तव एलएलएम (आवासीय परिसर), हेमन्त सिंह एमए समाजशास्त्र (आवासीय परिसर), धर्मवीर वर्मा एमए अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध (आवासीय परिसर), वैष्णवी त्रिपाठी एमए ड्राइंग एण्ड पेन्टिंग (आवासीय परिसर), विशाल विश्वकर्मा एमएससी भू-भौतिकी (आवासीय परिसर), अभिनव श्रीवास्तव एमएससी जियोलोजी (आवासीय परिसर), कामिनी यादव एमए भूगोल (आवासीय परिसर), सुजीत श्रीराम पाल, एमडीएस (पीडियाट्रिक डेन्टिस्ट्री), मोनिका सिंह एमडीएस (पीडियाट्रिक डेन्टिस्ट्री), मेनका मिश्रा एमएससी नर्सिंग, आदर्श श्रीवास्तव एमएससी एमएलटी, रंजना शुक्ला एनपीसीसी, जतिन गर्ग एमटेक ईसीई (आवासीय परिसर), सिद्धान्त कुमार गौतम एमटेक इन्फारमेशन इंजीनियरिंग (आवासीय परिसर) की परीक्षा में सर्वाधिक अंक के लिए स्वर्णपदक प्रदान किए गए।

राज्यपाल के हाथों 123 स्वर्णपदक पाकर छात्रों के चेहरे खिले, दीक्षांत समारोह में 79 स्वर्णपदक के साथ छात्राओं ने मारी बाजी

इसी क्रम में प्रेक्षा वर्मा को एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग (आवासीय परिसर), हर्षिता सिंह एमटेक कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (आवासीय परिसर), अदीबा खानम एमए गवर्नेन्स इन पब्लिक पालिसी (आवासीय परिसर), सपना अग्रहरी एमएससी गृह विज्ञान (फूड न्यूट्रीशन), अदिति गुप्ता एमएससी गृह विज्ञान (चाइल्ड डेवलपमेंट) की परीक्षा में सर्वाधिक अंक के लिए स्वर्णपदक दिए गए।

👉भवन निर्माण श्रमिकों के लिए बनेगा विशिष्ट पहचान पत्र, आधार और ई-श्रम डाटाबेसे जोड़ा जाएगा

वही दानस्वरूप स्वर्णपदक के लिए 17 पदक छात्र-छात्राओं को दिए गए जिनमें अनामिका द्विवेदी को एमए हिन्दी की परीक्षा में सर्वाधिक अंक के लिए रणंजय स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। आरती को एमए संस्कृत रणवीर स्वर्ण पदक, जीनत खांतून को एमए अंग्रेजी साहित्य महारथी डा रमा शंकर तिवारी को स्वर्ण पदक, शालिनी सिंह को एमए प्राचीन इतिहास गणेश दत्त शुक्ला को स्वर्ण पदक, आस्था मौर्या को एमएससी रसायन विज्ञान डा डीएस भाकुनी स्वर्ण पदक, उमा यादव को बीए में सेठ द्वारिका दास झुनझुनवाला स्वर्ण पदक, कु ज्योति श्रीवास्तव को बीएससी राजा जगदम्बिका प्रताप नारायण सिंह स्वर्ण पदक प्रदान, अनामिका यादव को बीकॉम की परीक्षा में सर्वाधिक अंक के लिए सिंहानिया स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

राज्यपाल के हाथों 123 स्वर्णपदक पाकर छात्रों के चेहरे खिले, दीक्षांत समारोह में 79 स्वर्णपदक के साथ छात्राओं ने मारी बाजी

इसी क्रम में तृप्ति सिंह को बीएससी प्राणि विज्ञान में रमेन्द्र मोहन मिश्र स्वर्ण पदक पल्लवी मौर्या को स्नातक स्तर पर संगीत विषय की परीक्षा में स्व विष्णु कुमार कपूर स्मृति स्वर्ण पदक, सानिया सनोबर को एमए अर्थशास्त्र के लिए स्व एसपी तिवारी स्मृति स्वर्ण पदक, विकम प्रताप सिंह को एमबीए (आवासीय परिसर) गौरव अरोड़ा स्वर्ण पदक, संविता कंवर को इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व (आवासीय परिसर) की परीक्षा में सर्वाधिक अंक के लिए डा विश्वमित्र उपाध्याय स्वर्ण पदक, अनूप कुमार मिश्रा को एमएससी गणित एवं सांख्यिकी (आवासीय परिसर) ईएस चन्द्रशेखर स्वर्ण पदक, मो तनवीर रजां को एमए अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास (आवासीय परिसर) स्व राम कृष्ण सिन्हा स्मृति स्वर्ण पदक, प्रसून पाण्डेय को एमबीए मार्केटिंग ग्रुप आवासीय परिसर स्व राजीव रंजन राय स्मृति स्वर्ण पदक, प्रखर को एमए राजनीति शास्त्र की परीक्षा में सर्वाधिक अंक के लिए स्व डॉ प्रदीप कुमार सिंह स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

रिपोर्ट – जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने में लखनऊ और पूर्वी विधानसभा का महत्वपूर्ण योगदान- ओपी श्रीवास्तव

• भाजपा को भारी मतों से लखनऊ की लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में जीत दिलाएंगे ...