Breaking News

सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर बनेगी फिल्म, ये शख्स निभायेगा मुख्य किरदार

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके जीवन से प्रेरित फिल्म सुसाइड या मर्डर: एक स्टार खो गया में टिकटॉक स्टार सचिन तिवारी लीड रोल में नजर आएंगे. टिकटॉक पर सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल के तौर पर नाम कमाने वाले सचिन तिवारी इस में फिल्म सुशांत का किरदार पर्दे पर निभाएंगे.

सचिन तिवारी को विजय शेखर गुप्ता की प्रोडक्शन हाउस तले बन रही फिल्म में लीड रोल ऑफर हुआ है. जानकारी के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग सिंतबर में शुरू की जा सकती है. इसकी ज्यादातर शूटिंग मुंबई और पंजाब में की जाएगी. वहीं इस फिल्म को इसी साल क्रिसमस पर रिलीज किया जा सकता है.

इस फिल्म का फस्र्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है. प्रोडक्शन हाउस की ओर से जारी तस्वीर में सचिन तिवारी को देखा जा सकता है. इस तस्वीर में सचिन को इंडस्ट्री में इंट्रड्यूज करते हुए आउटसाइडर लिखा है. गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से लगातार ये कहा जा रहा है कि क्योंकि इंडस्ट्री में आउटसाइडर थे इसलिए उन्हें बॉलीवुड में लगातार निशाने पर रखा जा रहा था.

About Aditya Jaiswal

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...