एटा। मामला जनपद की तहसील जलेसर के सकरौली का है, जहाँ गरीबो को बांटने आया सरकारी गल्ला सीमेंट की बोरियों में भर कर कालाबाजारी को ले जाया जा रहा था। जब ग्रामीणों ने सरकारी गल्ले को ले जाते देखा तो तत्काल इसकी सूचना प्रसाशन को दी।
सूचना पर उप जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पूर्ति निरीक्षक जलेसर सुनील भटनागर एवं पूर्ति लिपिक योगेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर सरकारी गल्ले को जब्त किया।मौके से 172 कट्टे चावल और 26 कट्टे गेंहू करीब 115 कुंतल सरकारी गल्ला बरामद किया।
पूर्ति निरीक्षक ने एसडीएम के निर्देशन में विपणन निरीक्षक अजीत कुमार जलेसर को सौंपा राशन। सरकारी खाद्यान बेचने आये दो लोगो के नाम सामने आए हैं।
उपजिलाधिकारी अरुण कुमार के आदेश पर गोपाल पुत्र पन्नालाल निवासी ग्राम सकरौली व बिट्टा पुत्र नामालूम निवासी टूंडला पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 155 की धारा 3 बट्टे 7 में मामला दर्ज करने के लिए पूर्ति निरीक्षक ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है।
रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह