- Published by- @MrAnshulGaurav
- Tuesday, August 02, 2022
लखनऊ। नगर निगम के अधीनस्थ वाहनों के समुचित पर्यवेक्षण हेतु वाहनों में जीपीएस व फ्यूल सेंटर स्थापित किए गए हैं, जिससे कि वाहनो के आवागमन व ईंधन के उपयोग पर निरन्तर नजर रखी जा सके।
दिनांक 28 से 31 जुलाई, 2022 में मध्य फ्यूल सेंसर की प्राप्त रिपोर्ट द्वारा संज्ञान मे आया है कि जोन-3, जोन-7 व आरआर के 08 वाहनों में ईंधन के स्तर में असामान्य गिरावट हुई है। संबंधित वाहन प्रभारी द्वारा अध्ययन कराने पर ज्ञात हुआ कि गाड़ियों में ईधन की चोरी की गयी है।
इनमें चार गाड़ियाँ जोन-3 क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डों में निम्नलिखित विवरण के अनुसार संचालित हैः
1- यूपी32-सीएन-3310 वाहन चालक गुडडू शर्मा पुत्र भाई लाल शर्मा
2- यूपी32-एनएन-2243 वाहन चालक दल बहादुर पुत्र अनरुद्ध सिंह
3- यूपी32-एनएन-2252 वाहन चालक शुभम पाण्डेय पुत्र स्व. वेद प्रकाश पांडेय
4- 34/20 ट्रैक्टर वाहन चालक आशीष शर्मा पुत्र राम आसरे शर्मा
इनमें दो गाड़ियाँ जोन-7 क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डों में निम्नलिखित विवरण के अनुसार संचालित हैः
1- यूपी32-केएन-4170 वाहन चालक अन्नत शंकर पुत्र धानिका प्रसाद
2- यूपी32-एएन-2281 वाहन चालक विजय कुमार थारू पुत्र समसेर
इनमें दो गाड़ियाँ आरआर विभाग के अंतर्गत निम्नलिखित विवरण के अनुसार संचालित हैः
1- यूपी32-सीजेड-8481 हाइवा वाहन चालक विनोद कुमार
2- ए.एफ.-30/21 ट्रैक्टर वाहन चालक निजामुद्दीन
उपरोक्त समस्त वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई।