Breaking News

प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे सबसे बड़े जादूगर, आग से ऐसा खेल…संत भी रह गए अचंभित

मथुरा:  मथुरा के वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम में जादूगर जूनियर ओपी शर्मा (सत्यप्रकाश शर्मा) पहुंचे। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर खाली थैले से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा निकालकर दिखाया और लंबी छड़ी निकाली तो संत की हंसी का ठिकाना नहीं रहा। वह बोले, भारत का तिरंगा ध्वज है और आज देश का गणतंत्र दिवस है।

जादूगर सत्यप्रकाश ने पात्र में आग को मिठाई में बदल दिया। खाली हाथों से रज निकाली। इसके बाद जादूगर ने पीले कपड़े से लकड़ी की छह फीट लंबी छड़ी बना दी और कहा कि जो मैं चाहूंगा वही होगा। जो मैं दिखाऊंगा वही देखेंगे और जो मैं बोलूंगा और वही सुनेंगे तो संत भी अचंभित हो गए और ध्यान से देखकर हंसने लगे। इसके बाद जादूगर ने एक कटोरी चावल को कई कटोरी बना दिया। इसे जादू को देख संत जोर से हंसे।

इस बीच जादूगर ने उन्हें मथुरा में चल रहे शो में आमंत्रित किया और कहा कि यदि संभव हो तो वह उनके शो में आएं, लेकिन संत प्रेमानंद ने कहा कि वह वृंदावन से बाहर नहीं जाते। वह आराध्य की कृपा से यहीं रहकर भजन करते हैं।

इससे पहले जादूगर ने संत को पुष्प माला अर्पित की। उसके बाद संत के सामने एक के बाद एक जादूई करतब दिखाए। जादूगर सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि यह भी एक वैज्ञानिक कला है, जिससे वह लोगों का मनोरंजन करते हैं।

About News Desk (P)

Check Also

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने एस्पायरिंग इंजीनियर्स के लिए पेश किया “आकाश इनविक्टस” द अल्टीमेट जेईई प्रिपरेशन प्रोग्राम

लखनऊ। परीक्षा की तैयारी में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने ...