Breaking News

राष्ट्रीय लोक अदालत की ऐतिहासिक सफलता को न्यायिक अधिकारियों की हुई बैठक

औरैया। 10 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की ऐतिहासिक सफलता के लिए जनपद न्यायाधीश डॉ दीपक स्वरूप सक्सेना के निर्देशन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल में विधायक अधिकारियों की बैठक हुई।

इस बैठक में 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को सुलह समझौते के जरिए निस्तारित कराने के लिए लोगों को जागरूक किए जाने और अधिकारियों अधिवक्ताओं से विचार विमर्श करने के साथ ही अधिक सम्मन नोटिस तामील कराने के निर्देश दिए गए।

इस बैठक में अपर जिला जज प्रथम राजेश चौधरी, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रनन्जय कुमार वर्मा, अपर जिला जज (एफटीसी द्वितीय) सुनील कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जीवक कुमार सिंह, जिला सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण दिवाकर कुमार, सिविल जज जूनियर डिविजन सुरभीश्री गुप्ता, न्यायिक मजिस्ट्रेट मेहर जहां, एडीशनल सिविल जज जूनियर डिवीजन नेपाल सिंह, अपर सिविल जज जूनियर डिविजन प्रियल शर्मा, अधिवक्ता शिवम शर्मा मौजूद थे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...