Breaking News

CMS के देवज्ञ को ‘हार्वर्ड वर्ल्ड रिकार्ड’ का सम्मान, नेत्रदान का महादान कर जगाई अलख

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के कक्षा-4 के छात्र, देवज्ञ दीक्षित को मात्र 8 वर्ष की अल्प आयु में ही, नेत्रदान जैसे सामाजिक सरोकार के पुनीत कार्य के लिए, जनमानस को प्रेरित करने और सामाजिक जागरूकता प्रवाहित करने के उपलक्ष्य में ‘हार्वर्ड वर्ल्ड रिकार्ड’ से सम्मानित किया गया है। देवज्ञ का यह रिकार्ड उसके दो वर्षो के अथक परिश्रम का परिणाम है।

                                                      नेत्रदान करने वाले ‘महादानी’ देवज्ञ दीक्षित 

‘महादानी देवज्ञ’ के बारे में एक नज़र

देवज्ञ अनेकों म्यूजिक वर्कशाप के माध्यम से सर्वाधिक संख्या में नेत्रदान के लिए, लोगों को प्रेरित करने के साथ ही झुग्गी-झोपड़ी और पुर्नवास केन्द्रों के बच्चों को शिक्षित कर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभा रहे हैं। इन्हीं पुनीत प्रयासों के लिए देवज्ञ को ‘यंगेस्ट चाइल्ड टु हैव मोटीवेटेड मोस्ट नम्बर ऑफ पीपल फॉर आइ डोनेशन’ खिताब से नवाजा गया है।

साथ ही, मेडल और ‘हार्वर्ड वर्ल्ड रिकार्ड’ सार्टिफिकेट प्रदान कर उनकी बहुमुखी प्रतिभा और सामाजिक उत्थान के उनके लगाव को सम्मानित किया गया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने देवज्ञ को आशीर्वाद देते हुए उसके अत्यन्त उज्जवल भविष्य की कामना की है।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी CMS के इस मेधावी छात्र को 8 वर्ष की अल्प आयु में ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड समेत 9 वर्ल्ड रिकार्ड और 25 नेशनल रिकार्ड से नवाज़ा जा चुका है। इसके अलावा, संगीत, खेल और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में भी देवज्ञ ने कई पुरस्कार जीते हैं। देवज्ञ  आगे चलकर आर्मी अथवा DRDO से जुड़कर देश की सेवा करना चाहता है।

About reporter

Check Also

बड़ौत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे जयंत और पत्नी चारू चौधरी, मंच से जमकर गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज ...