इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में पुलिस कार्यालय में न्याय दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने न्याय दिवस में पूर्व से सूचीबद्ध विवेचना व शिकायती प्रार्थनापत्रों में वादी एवं विवेचक द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामलो से सम्बन्धित विवेचक एवं शिकायतकर्ता को बुलाया गया था।इस दौरान सभी 12 मामलों में वादी एवं विवेचक उपस्थित हुए ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने सभी मामलो को सुना तथा सभी 12 मामलों का तत्काल निस्तारण किया।
न्याय दिवस के इस सफल आयोजन पर मामलों से सम्बन्धित सभी आवेदको ने मामलों के उचित निबटारे को लेकर इटावा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह