Breaking News

देश में एक बार फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का स्तर, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90 करोड़ के पार

देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले घटने के बाद एक बार फिर बढ़े हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 22 हजार 842 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 244 लोगों की मौत हो गई. जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस घटकर 2 लाख 70 हजार 557 हो गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 37 लाख 89 हजार 549 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 48 हजार 817 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13 हजार 217 नए मामले सामने आए है.  केरल में अब सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 41 हजार 155 है. वहीं राज्य में अबतक 25 हजार 303 लोगों की मौत हुई है.

About News Room lko

Check Also

मतदान के दौरान गोलीबारी; राजनीतिक दलों के एजेंटों की मिली धमकी, नाराज मतदाताओं ने की तोड़फोड़

इंफाल: आंतरिक मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान दो पूर्वी और तीन पश्चिमी ...