Breaking News

MG Motor की ZS EV को कंपनी ने दो वैरिएंट में किया लॉन्च

MG Motor ने हाल ही में अपनी दूसरी एसयूवी MG ZS इलेक्ट्रिक को पेश किया है, जिसकी बुकिंग भी प्रारम्भ हो चुकी है. MG ZS कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार है. जिसे आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए जनवरी महीने में लांच किया जाएगा. ZS EV को कंपनी दो वैरिएंट Excite and Exclusive में लॉन्च करेगी. आइए आपको बताते हैं, इन दोनों वैरिएंट की पूरी जानकारी :

MG ZS EV Excite : इस वैरिएंट में LED DRLs के साथ ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हैडलैंप्स,17 इंच के अलॉय व्हील, पावर-एडजस्टेबल ओआरवीएम के साथ इंटरग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स, रियर स्पोयलर, क्रोम ग्रार्निश से लैस फ्रंट ग्रिल, विंडो लाइन व डोर हैंडल्स, लैदर रैप स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड व सेंटर आर्मरेस्ट पर लेदर अपहोल्स्ट्री, 3.5 इंच की मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स, किलेस एंट्री, फ्रंट व रियर USB पोर्ट, 6 एयरबैग,4 स्पीकर्स के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ABS, EBD, ESC व ब्रेक असिस्ट, हिल-स्टार्ट असिस्ट व हिल-डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टाइप प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर पार्किंग कैमरा व सेंसर, फ्रंट व रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे विशेषता शामिल होंगे.

MG ZS EV Exclusive : इस वैरिएंट में सिल्वर फिनिश रुफ रेल्स,लैदर सीट्स, ड्यूल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, पीएम 2.5 फिल्टर, 6-वे क्षमता एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रेन सेंसिंग वाइपर्स, क्षमता फोल्डिंग व हीटेड ORVMs, आई-स्मार्ट ईवी 2.0 कनेक्टेड कार विशेषता के साथ 6 स्पीकर्स दिए जाएंगे.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...