Breaking News

बीमा एजेंट को किडनैप करने वाल बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ। मोहनलालगंज कस्बे के डायमंड रिसोर्ट से दस माह पहले बीमा एजेंट दीपक कुमार पांडे व उनके कार चालक रूपेश यादव को कार सवार अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े परिसर से किडनैप कर लिया था। जिसके बाद बदमाशों ने दोनों को अतरौली गांव के बाहर स्थित एक सुनसान मकान में बंधक बनाकर पिटाई की थी और 2 मोबाइल फोन सहित सोने की चेन व ब्रेसलेट छीन लिया था।

इस बीच किसी तरह बदमाशों के चंगुल से छूटकर भागे बीमा एजेंट दीपक कुमार पांडे निवासी साउथसिटी व चालक रूपेश यादव निवासी उतरठिया थाना पीजीआई ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस से पूरे मामले की आपबीती बताई। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार के नम्बर के आधार पर अपहरण, लूटपाट, मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई थी। इसी कड़ी में पुलिस ने एक बदमाश नरेन्द्र प्रताप सिहं उर्फ गोलू सिंह की पहचान की, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट से आरोपी के खिलाफ एनबीडब्लू लेने के साथ ही घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया, तो बदमाश गोलू सिहं ने घबरा कर 18 दिसम्बर को कोर्ट में समर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से बीमा एजेंट से लूटे हुए दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड, ड्राइविगं लाइसेंस बरामद किए। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने वारदात में शामिल अपने साथियों द्वारा बीमा एजेंट से लूटी गई सोने की चेन, ब्रेसलेट व अंगूठी बेचने की बात भी कबूली। मोहनलालगंज इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला ने बताया घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश फिलहाल शुरू कर गई है।

 

About Samar Saleel

Check Also

19 अप्रैल को जंतर मंतर नई दिल्ली में होगा पुरुषों के लिए सत्याग्रह

लखनऊ। सेव इंडियन फैमिली मूवमेंट (Save Indian Family Movement) के अंतर्गत पुरुष मंत्रालय की मांग, ...