Breaking News

अमित शाह को बरी करने के फैसले को अधिवक्ता संघ ने दी चुनौती

मुम्बई। अधिवक्ता संघ ने सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बरी करने के निचली अदालत के फैसले को चुनौती नहीं देने के सीबीआई के फैसले के खिलाफ बम्बई उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की।

  • बम्बई अधिवक्ता संघ ने जनहित याचिका में उच्च न्यायालय से सीबीआई को निर्देश देने का आग्रह किया है।
  • कि वह शाह को बरी करने के सत्र अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए एक समीक्षा याचिका दायर की है।

सीबीआई अपने कार्यों का करे पालन

अधिवक्ताओं के वकील अहमद अबिदी ने अर्जी में कहा कि अर्जी न्यायमूर्ति एस सी धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति भारती डांगरे की खंडपीठ के समक्ष 22 जनवरी को उल्लेखित की जाएगी।

  • अर्जी में कहा गया है, ‘सीबीआई एक प्रमुख जांच एजेंसी है।
  • उसका सार्वजनिक कर्तव्य है कि वह अपने कार्यों से कानून के शासन का पालन करे जिसमें वह असफल हुई है।’
  •  निचली अदालत ने इसी तरह से राजस्थान के दो पुलिस उपनिरीक्षकों को भी बरी किया था
  • जिनका नाम हिमांशु सिंह और श्याम सिंह चरण और गुजरात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एन के अमीन है।
  • इसमें आरोप लगाया गया है, ‘याचिकाकर्ताओं को जानकारी हुई है।
  • कि सीबीआई ने उन्हें बरी करने के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।
  • आरोपी व्यक्तियों को बरी करने को चुनिंदा आधार पर चुनौती देने का सीबीआई का कृत्य दुर्भावनापूर्ण  है।’
  •  उच्चतम न्यायालय ने मामले की सुनवायी गुजरात से मुम्बई स्थानांतरित करते हुए आदेश दिया था ।

About Samar Saleel

Check Also

हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...