लखनऊ। 17 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलने वाली “एकात्म यात्रा” अपने उद्देश्य को लेकर कल लखनऊ में लेटे हुए हनुमान जी मंदिर में विश्राम की। आज उस यात्रा के सन्देश के सार को जन जन तक पहुंचाने के लिए इरम डिग्री कॉलेज, इंदिरानगर में कालेज के प्रबंधक फैजी द्वारा एक संगोष्ठी रखी गयी, जिसकी अध्यक्षता एपीजे अब्दुल कलम तकनीकी विश्वाविद्यालय के कुलपति प्रो पीके मिश्रा ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान परिषद के सदस्य इंजीनियर अवनीश सिंह रहे।
यात्रा के संयोजक सत्येंद्र ने एकात्म संवाद के माध्यम से युवाओं से एक नवीन आध्यात्मिक राष्ट्र के जाग़रण की बात कही। उन्होंने बताया की पं दीन दयाल ने शिक्षा और शिक्षित होने पर सदैव जोर दिया, क्योंकि बिना शिक्षा के गाँव को विकास कि मुख्य धारा से जोड़ना संभव नहीं हैं। एकात्म यात्रा माध्यम हैं समाज में व्यापक सुधार करने कि दिशा में ताकि हम अपनें भारतीय होने के गर्व को और स्वर्णमंडित कर सकें।
‘न्यू इंडिया’ को ‘स्वस्थ भारत’ में बदलेंगे आयुर्वेद और योग