RBL Bank के शेयर बुधवार को निचले स्तर पर आ गए हैं। प्राइवेट सेक्टर बैंक RBL के डूबे कर्ज़ बढ़ने से मुनाफा 73 फीसदी घट गया है। मौजूदा वित्त वर्ष के जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक के NPA (Non Performing Assets) यानी डूबा कर्ज 138 फीसदी बढ़कर 1539 करोड़ रुपये हो गए है। इसी का असर आज बैंक के शेयर पर भी देखने को मिल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक RBL का शेयर सुबह बाजार खुलते ही 10 फीसदी से ज्यादा टूट गया। इससे कुछ ही मिनटों में निवेशकों के 1500 करोड़ रुपये स्वाहा हो गए हैं। इस पर एक्सपर्ट्स और बड़े ब्रोकरेज हाउस फिलहाल शेयर में नए निवेश से बचने की सलाह दे रहे हैं।
RBL के शेयर में भारी गिरावट- BSE पर RBL का शेयर 12 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है। बैंक के शेयर में ये अब तक की रिकॉर्ड गिरावट है। इस गिरावट में बैंक की मार्केट कैप 12,373 करोड़ रुपये से गिरकर 10,888 करोड़ रुपये पर आ गई है। इससे निवेशकों के 1500 करोड़ रुपये डूब गए है।
दरअसल बैंक के एनपीए बढ़ने से मुनाफा गिर गया है। RBL का दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर में मुनाफा 73 फीसदी गिरकर 54 करोड़ रुपये पर आ गया है। हालांकि, कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम 593 करोड़ रुपये से बढ़कर 869 करोड़ रुपये हो गई है।