Breaking News

योगी सरकार के नकलमुक्त अभियान को विद्यालय के बाबू लगा रहे पलीता

प्रयागराज। जहां एक तरफ योगी सरकार लगातार प्रयासरत है कि बोर्ड परीक्षाएं नकल मुक्त हों, वहीं दूसरी तरफ कॉलेजों के कर्मचारी उनकेे इस अभियान को विफल करने में जुटे हुए हैं।

छात्रों से धन उगाही का एक मामला जनपद स्थित सिद्ध नारायन रामहर्ष डिग्री कालेज सांगीपुर विद्यानगर होलागढ़ प्रयागराज से प्रकाश में आया है। जहां विद्यालय के बड़ेबाबू शोभनाथ यादव द्वारा प्रवेश प्रत्र और सुविधा शुल्क के नाम पर प्रति छात्र 600 रुपये की डिमांड की गई है।

इस बाबत जब आरोपी बाबू नसे बात की गई तो पूछने पर उसने बताया कि यह आदेश मुख्यमंत्री जी की तरफ़ से आया है। बाबू द्वारा अवैध वसूली से जुड़ा एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

रिपोर्ट-शशांक मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दावा- 27 से 29 अप्रैल के बीच फाइनल होगा टिकट, मेरी जीत पक्की

हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट कैसरगंज में पांचवें चरण में वोटिंग है। यहां 26 अप्रैल से नामांकन ...