औरैया। संवेदना ग्रुप, प्रसादम नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्थाओं में है जिसके द्वारा निःशुल्क भोजन बैंक, कपड़ा बैंक, बुक बैंक, मुक्तिधाम रथ, वृक्षारोपण, नेकी की दीवार जैसे कई सामाजिक कार्य निरंतर किये है रहे हैं। इसी क्रम में संवेदना परिवार ने कुछ माह पूर्व प्रसादम स्थल पर ही संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ प्रारम्भ किया था जिसका आयोजन प्रत्येक रविवार को भोजन वितरण के उपरांत होता है। जिसका रजत जयंती चरण संस्था में सम्पन्न हुआ।
इस सिल्वर जुबली (25वें) चरण में संवेदना परिवार के सदस्यों ने हर्ष और उल्लास के साथ चालीसा पाठ किया । पाठ के उपरांत आरती एवम प्रसाद विरतण हुआ। इस शुभ अवसर पर नगर के प्रमुख समाजसेवी ज्ञान सक्सेना एवं भीमसेन सक्सेना ने संवेदना ग्रुप-प्रसादम की सदस्यता ली एवम विशिष्ट सदस्य के रूप में संवेदना परिवार का हिस्सा बने।
उन्होंने कहा कि संवेदना ग्रुप निःस्वार्थ रूप से लोगों की मदद जमीनी रूप से कर रहा है। पिछले दो वर्षों से जरूरतमन्दों को निःशुल्क भोजन, वस्त्र, शिक्षा, यमुना तट ओर अंत्येष्टि स्थल, गौरैया संरक्षण जैसे कई समाज हित के कार्य कर रही है। संस्था के साथ जुड़कर और आगे ले जाने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर भारतीय फौज के वीर सैनिक विकास शर्मा जी की उपस्थिति ने सभी को उत्साह से भर दिया। संगीतमय पाठ के 25वें चरण में प्रमुख रूप से सक्षम सेंगर एडवोकेट, संजीव गुप्ता, अनुपम पोरवाल, नारायण पुरवार, मयंक गुप्ता, दीपू गुर्जर, सीमा गुप्ता, आयुषी वर्मा, अखिलेश पोरवाल, डॉ. एसएसएस परिहार, रामसजीवन गहोई, क्षितिज पाण्डेय, मोनू पाल, गोलू पोरवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर