Breaking News

इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हुआ तापसी की फिल्म ‘थप्पड़’ का पोस्टर, देखने को मिला ये नया लुक

फिल्म ‘मुल्क’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसी हिट फिल्मों के बाद अनुभव सिन्हा अपनी अगली फिल्म ‘थप्पड़’ के साथ तैयार हैं। तापसी पन्नू की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म की घोषणा होने के बाद से ही फिल्म ने काफी चर्चा बटोरी है। ट्रेलर रिलीज से पहले निर्माताओं ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में तापसी का सिर्फ चेहरा नजर आ रहा है और पोस्टर देखकर लगता है कि जैसे किसी ने उसको थप्पड़ मारा हो।

सदमे और दर्द की पीड़ा उसके चेहरे पर स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। पोस्टर में घोषणा की गई कि फिल्म का ट्रेलर 31 जनवरी, 2020 को रिलीज होगा। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तापसी के अलावा पावेल गुलाटी, तन्वी आजमी, रत्ना पाठक शाह और दिया मिर्जा भी हैं। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया-‘फिल्म ‘थप्पड़’ का ट्रेलर कल आएगा। अनुभव सिन्हा की नई फिल्म ‘थप्पड़’ से तापसी पन्नू का फर्स्ट लुक पोस्टर। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अनुभव सिन्हा द्वारा निर्मित यह फिल्म 28 फरवरी 2020 को रिलीज होगी।’

About News Room lko

Check Also

History TV18 Presents धमाकेदार नई सीरीज ‘Secrets of Penthouse’, 14 मार्च से हर शुक्रवार रात 11 बजे

Entertainment Desk। बॉब गुचिओन के उत्थान (Bob Guccione), पतन (Fall) और स्कैंडल्स (Scandals) को उजागर ...