Breaking News

सुपरस्टार की लाडली दिखती है मोनालिसा की हमशक्ल, देखते ही कहेंगे- ये महाकुंभ में बिछड़ी थी

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा बॉलीवुड में एंट्री करने की तैयारी में लगी हुई हैं। फिल्मी दुनिया में एंट्री करने से पहले ही वो स्टार बन गई हैं। रुद्राक्ष और मोतियों की माला बोचकर महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा की किस्मत अब बदल गई है। उनकी नीली आंखों वाली तस्वीरों ने उन्हें फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया है। वायरल होने के बाद भले ही उन्हें परेशान होकर घर लौटना पड़ा लेकिन उनके हाथ डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म लग गई है। फिल्म का नाम ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ है। इस फिल्म में मोनालिसा एक्टिंग करती नजर आएंगी। उन्होंने इसके लिए एक्टिंग सीखनी भी शुरू कर दी है। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने खुद को काफी ग्रूम कर लिया है। उनका रूप-रंग अब पूरी तरह बदल गया और वो पहले की तुलना में काफी स्टाइलिश हो गई हैं।

 

इस स्टारकिड से हो रही तुलना

वैसे क्या आप जानते है कि मोनालिसा की तुलना एक स्टारकिड से हो रही है और लोगों का कहना है कि वो ग्रूम होने के बाद से ठीक इस स्टारकिड की तरह ही लगने लगी है। जी हां, मोनालिसा की तुलना बॉलीवुड सुपरस्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा सिद्दीकी से हो रही है। मोनालिसा के बदले हेयरस्टाइल और फैंसी लुक ने उन्हें नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा सिद्दीकी की हमशक्ल बना दिया है। वो काफी हद तक शोरा जैसी लग रही हैं। वही कद-काठी, वैसा ही रूप-रंग देख लोग कह रहे हैं कि दोनों महाकुंभ में ही बिछड़ी हुई बहनें लग रही हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा सिद्दीकी और मोनालिसा की उम्र भी लगभग बराबर की ही है।

मोनालिसा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी।

एक ही एज ग्रुप की हैं शोरा और मोनालिसा

कुछ दिनों रहले ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बेटी शोरा सिद्दीकी के साथ एक इवेंट में स्पॉट किया गया था। इस दौरान शौरा सिद्दीकी खुले बड़े बालों में ग्रीन गाउन पहने नजर आई थीं। उनका शर्मीला अंदाज लोगों को भा गया था। अब ठीक उसी तरह के लुक में मोनालिसा भी नजर आई हैं। उनका अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है।  महाकुंभ मेले में वायरल हुई मोनालिसा भोंसले की उम्र 16 साल है। वहीं शोरा सिद्दी भी अभी 15 साल की हैं।

Health Tips: हाई बीपी कंट्रोल करने के लिए ऐसे करें जटामांसी का उपयोग, जानिए सही सेवन विधि

इंदौर की रहने वाली हैं मोनालिसा

बता दें, मोनालिसा भोसले मूल रूप से मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं। अब फिल्म का ऑफर मिलने के बाद उन्हें कई इवेंट्स में भी जाने का मौका मिल रहा है, जहां वो स्टाइलिश अंदाज में पहुंच रही हैं। वो बीते दिनों फ्लाइट में भी सफर कर चुकी हैं। मुंबई और केरल के बाद उन्हें नेपाल से भी बुलावा आया। डायरेक्टर सनोज मिश्रा उन्हें साथ लेकर कई इवेंट्स में पहुंच रहे हैं। सनोज मिश्रा मोनालिसा से जुड़ी अपडेट भी सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। वहीं मोनालिसा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी नई रील्स से लोगों का मनोरंजन करती रहती हैं।

About reporter

Check Also

प्रियंका को ही भेज दिया नामी डिजाइनर ने उनकी बुराई वाला मैसेज, क्या रहा एक्ट्रेस का रिएक्शन?

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक प्रियंका चोपड़ा ने अपने लिए एक खास जगह बनाई है। ...