Breaking News

31 दिसंबर से पहले पूरा किया जाए श्रमिकों के पंजीयन का लक्ष्य:  डीएम

  • अभियान चलाकर श्रमिकों का पंजीयन कर लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश।
  • श्रमिकों के पंजीयन में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों पर होगी कार्रवाई।
  • 31 दिसंबर तक 69 हजार श्रमिकों का कराया जाएगा पंजीकरण।

औरैया।मंडलायुक्त कानपुर की अध्यक्षता में गुरुवार को कानपुर में हुई बैठक में जनपद औरैया में श्रमिकों के पंजीकरण की प्रगति धीमें होने पर उनके द्वारा जिलाधिकारी को निर्धारित लक्ष्य अनुसार अभियान चलाकर जल्द से जल्द श्रमिकों का पंजीकरण कराने हेतु निर्देश दिए गए थे। मंडलायुक्त के निर्देशानुसार जिलाधिकारी ने सोमवार को जनपद में श्रमिकों के किए जा रहे पंजीकरण की समीक्षा की जिसमें जनपद की स्थिति अच्छी नहीं प्राप्त मिली।

जिलाधिकारी ने अभियान की समीक्षा करते हुए पाया कि निर्धारित लक्ष्य 762061 सर के सापेक्ष 65926 असंगठित श्रमिकों का पंजीकरण हुआ है जो लक्ष्य का केवल 9 फीसदी है। इस पर जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने नाराजगी जताई। उन्होंने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ श्रमिकों को दिलाने के लिए उनका पंजीकरण कराने हेतु सभी महत्वपूर्ण विभागों को स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए है।

उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि शासन की महत्वपूर्ण योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए लक्ष्य 31 दिसंबर तक हर हालत में पूरा कर लिया जाए अन्यथा अधिकारियों के विरुद्ध प्रतिकूल दृष्टिकोण अपनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत श्रमिकों का पंजीयन कराकर उसकी सूचना उपलब्ध कराएं।_

इन विभागों को दिया गया है लक्ष्य

कृषि विभाग 19 हजार 800
समस्त अधिशासी अधिकारी 35 हजार
जिला पंचायत 35 हजार
श्रम विभाग 20 हजार 561
समस्त खंड विकास अधिकारी
बेसिक शिक्षा विभाग 4000
उद्योग विभाग 2500
चिकित्सा विभाग 5000
समाज कल्याण विभाग 5000
युवा कल्याण विभाग व मत्स्य विभाग 500
बाल विकास विभाग 3000
उपायुक्त मनरेगा 3000
जिला विकास अधिकारी 2000
सिंचाई विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, लोक निर्माण विभाग, आवास विकास विभाग को तीन तीन हजार व वन विभाग को 13 हजार का लक्ष्य दिया गया है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...