Breaking News

तुर्की के ड्रोन हमले में सीरियाई सरकारी सुरक्षा बलों के 93 सैनिकों और लड़ाकों की हुई मौत

सीरिया के इदलिब प्रांत में तुर्की के ड्रोन हमले में सीरियाई सरकारी सुरक्षा बलों के कम से कम 19 सैनिकों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से बताया कि तुर्की के ड्रोनों ने रविवार को इदलिब में जबल अल-जावियेह और अल-हमीदियाह कैम्प में सीरियाई सुरक्षा बलों के ठिकानों को निशाना बनाया।

हालिया हताहतों के साथ, पिछले 72 घंटों में इसी तरह के हमलों में लगभग 93 सीरियाई सरकारी सैनिकों और लड़ाकों की मौत हो चुकी है।इससे पहले सीरियाई समाचार एजेंसी सना ने कहा कि सीरियाई बलों ने इदलिब में तुर्की के तीन ड्रोनों को मार गिराया।तुर्की के सुरक्षा बलों ने इदलिब में दो सीरियाई युद्धक विमानों को मार गिराया।ये हमले तुर्की और सीरिया के बीच बढ़ते तनाव का परिणाम हैं।

तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकार ने रविवार को कहा कि अंकारा का एकमात्र लक्ष्य आत्मरक्षा के अधिकार के तहत इदलिब में सीरियाई सैनिकों, लड़ाकों को निशाना बनाना है।उन्होंने कहा कि तुर्की रूस के साथ कोई तनाव नहीं चाहता है, जो सीरियाई सरकार का मुख्य समर्थक है।

About News Room lko

Check Also

सिम ब्लॉक करने की धमकी देकर पैसा जुटाने की कोशिश में कंगाली से जूझ रही पाकिस्तान सरकार, जानें योजना

आर्थिक तंगी से जूझ रहा पाकिस्तान अब अपने नागरिकों की जेब से पैसे निकालने की ...