Breaking News

by-elections में जीतने वाले सांसदों का होगा सालभर का कार्यकाल

देश के यूपी, महाराष्ट्र और नागालैंड के चार संसदीय क्षेत्रों में हुए लोकसभा by-elections में जीते हुए सांसदों का कार्यकाल पांच का नहीं बल्कि सालभर का होगा। जीते हुए सांसदों की सदस्यता की अवधि 16वीं लोकसभा के कार्यकाल 3 जून को खत्म होने के साथ ही खत्म होगी। इसके साथ वह समस्त सांसद पेंशन के भी हकदार होंगे। देश में हुए लोकसभा उपचुनावों के संसदीय क्षेत्रों में कैराना (यूपी), पालघर (महाराष्ट्र), भंडारा गोंदिया (महाराष्ट्र) और नागालैंड शामिल है।

विधानसभा की 10 सीटों पर हुए by-elections

चार लोकसभा सीटों के साथ ही विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव संपन्न हुए हैं।​ जिसमें पलुस कादेगांव (महाराष्ट्र), नूरपुर (यूपी), जोकीहाट (बिहार), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगानूर (केरल), अंपाती (मेघालय), शाहकोट (पंजाब), थराली (उत्तराखंड) और मेहेशतला (पश्चिम बंगाल) शामिल हैं।

यह खबर भी देखें—

https://samarsaleel.com/national-news/pm-modi-planting-of-27-thousand-crores-plans-with-fertilizer-factory-aiims-and-airport/

 

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...