Breaking News

8 से 31 जनवरी तक यूके से आने वाले यात्रियों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने की ये बड़ी घोषणा

कोरोना का नया रूप सामने आने के बाद एक बार फिर खतरा बढ़ता दिख रहा है। इससे निपटने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा तैयारी की जा रही है। केन्द्र सरकार की ओर से कहा गया है कि यूनाइटेड किंगडम से भारत के लिए 8 से 31 जनवरी तक यात्रा करने वाले यात्रियों को अब हवाईअड्डे पर खुद के खर्चे पर अनिवार्य आरटी.पीसीआर परीक्षण कराना होगा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इधर, केन्द्र सरकार कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियों में जुट गई है। दिल्‍ली के अस्‍पतालों में कोरोना वैक्‍सीन के ड्राई रन का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने देश में मुफ्त कोरोना वैक्‍सीन को लेकर सफाई दी। अब उन्‍होंने ट्वीट करके कहा है कि पहले फेज में 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन फ्री में दी जाएगी।

हर्षवर्धन ने अपने अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा पहले फेज में 3 करोड लोगों को वैक्सीन फ्री में दी जाएगी। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि इनमें 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं। बाकी प्राथमिकता सूची में शामिल 27 करोड़ लोगों को जुलाई तक कैसे वैक्सीन दी जाएगीए इस बारे में फैसला लिया जा रहा है।

About Ankit Singh

Check Also

हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...