वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स को लगातार कुछ न कुछ नए फीचर्स दे रहा है.अपने यूजर्स को चैटिंग का और बेहतर अनुभव देने के लिए कंपनी कुछ दिनों से एक खास फीचर पर काम कर रही है.
मेटा (Meta) कंपनी अपने मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर जल्द ही फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह मैसेज पर रिएक्शन देने की सुविधा जोड़ना चाहती है. इसके लिए कई महीने से टेस्टिंग भी चल रही है.
वॉट्सऐप के फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WaBetaInfo की एक खबर के मुताबिक WhatsApp इसे बीटा वर्जन 2.21.24.8 में रिलीज कर चुकी है. WaBetaInfo ने इससे जुड़े कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. इसमें साफ देखा जा सकता है कि यह फीचर बीटा वर्जन में रिलीज हो चुका है.
बीटा वर्जन में कुछ दिन के ट्रायल के बाद इसे सभी के लिए लॉन्च किया जा सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह फीचर लोगों को साल के अंत तक वॉट्सऐप के नए अपडेट में मिल सकता है.