Breaking News

भीषण गर्मी से आज इन राज्यों को मिलेगी राहत, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर से यहाँ होगी बारिश

दिल्ली में इन दिनों उमस भरी गर्मी पड़ रही है लेकिन राजधानी का मौसम 12 अगस्‍त के बाद करवट लेगा और यहां फिर एक बार बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.अब बारिश का दौर हल्का हो गया है इसके 15 अगस्त के बाद से फिर सक्रिय होने की संभावना है।

इससे पहले 12 अगस्त को हल्की बारिश व तेज सतही हवा चलने का पूर्वानुमान है। अभी दो दिन उत्तर पश्चिमी राज्यों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी।दक्षिणी ओडिशा में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मूसलाधार बारिश होने से निचले इलाकों में नदियां उफान पर हैं.

मौसम विभाग ने कहा कि ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों से दूर बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी में यह मौसमी घटना हो रही है.दक्षिण पश्चिमी मानसून दो हफ्ते के अंतराल के बाद महाराष्ट्र में एक बार फिर सक्रिय हो गया है.

इस बार यह दक्षिणी कोंकण में भारी बारिश लेकर आया है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 11 और 12 अगस्त को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज सतही हवा चलेगी।

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...